Dinesh Karthik has had a rough IPL 2020, he’s seen his own fanbase turn on him and he’s found it impossible to buy a run all season. But in what could arguably be the most important moment of KKR’s season, the ex-skipper produced a scarcely believable moment of magic. Eyeing to chase the target of 192 in under 15 overs, Stokes, on the first ball of the third over, went for an extravagant cover drive off the bowling of Pat Cummins. What ensued was a thick edge off Stokes’ bat but to the eye, initially, the edge was so thick that it almost felt certain that the ball was going to race past the keeper and fly to the boundary.
दिनेश कार्तिक. वैसे तो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पर इनको राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हमने सुपरमैन भी बनते देखा. क्या कमाल का कैच पकड़ा दिनेश कार्तिक. शायद आईपीएल 2020 का सबसे बेहतरीन कैच. विकेट के पीछे चीते की तरह छलांग लगाकर दिनेश कार्तिक ने बेन स्टोक्स का कैच पकड़ा और स्टोक्स की पारी का अंत किया. चूँकि, आते ही बेन स्टोक्स ने गेंदबाजों को कूटना शुरू कर दिया था. पैट कमिंस के पहले ओवर में ही बेन स्टोक्स ने छक्के और चौके लगा दिए थे. पर ये ज्यादा देर तक नहीं चला. 11 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए और एक छक्का लगाया.
#IPL2020 #DineshKarthik #BenStokes